रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
राजस्थान। जयपुर राजस्थान रोडवेज में हरियाणा महिला पुलिसकर्मी की फ्री यात्रा के मामले को लेकर राजस्थान और हरियाणा रोडवेज के अधिकारी आमने-सामने हो गए हैं. दोनों के बीच में विवाद बढ़ गया है और अब बसों के चालान को लेकर शीत युद्ध शुरू हो गया है. इस वजह से राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले राजस्थान से हरियाणा और हरियाणा से राजस्थान आने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं. चालान की वजह से रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले करीब 20 हजार यात्रियों का समय बर्बाद हो रहा है. इस वजह से कई यात्री समय पर घर, ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं. रोडवेज बसों के चालान करने की शुरूआत हरियाणा ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई थी. इसके विरोध में राजस्थान में आने वाली हरियाणा रोडवेज का राजस्थान पुलिस ने चालान करना शुरू कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार को हरियाणा की 86 बसों का चालन किया गया है. जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड, नारायण सिंह सर्किल, सड़वा मोड और दिल्ली हाइवे पर हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान किए गए. इस घटना के बाद रोडवेज प्रशासन की ओर से सभी डिपो प्रबंधन को हरियाणा जाने वाली बसों के पूरे दस्तावेज के साथ ट्रैफिक नियम का पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ड्राइवर को सीट बैल्ट लगाने, वर्दी पहनने, क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाने और लाइसेंस साथ रखने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी अवैध कार्रवाई की जाती है, तो वीडियो बनाने के निर्देश दिए हैं. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।