उरई (जालौन): जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में महिला परिवार परामर्श केन्द्र टीम द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवारों के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है, इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति, पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उत्पन्न विवाद में उनकी काउंसलिगं कर आपसी बिबाद को दूर किया। जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई-झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए खुशी-खुशी साथ रहने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति जोड़ों को एक दूसरे के साथ आपस में सामंजस स्थापित कर परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई -जालौन