उरई (जालौन): लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता और अखण्डता दिवस के रूप में बड़े मनाया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती की अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वोदय इण्टर कॉलेज से पीली कोठी उरई तक जिला पंचायत अध्यक्ष (पूर्व सांसद)डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सभी ने पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को याद किया। उन्होंने सरदार पटेल और राष्ट्रीय एकता में उनकी भूमिका व योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। सभी छात्र-छात्राओं को सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण कर उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को बताया।
विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय इन सब से ऊपर उठ कर अखंड भारत की ओर अग्रसर होना है। आज हम देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें नमन कर रहे हैं। आप सभी युवा देश के भविष्य हैं इसलिए आप सभी देश के लिए कुछ कर जाएं यही आशा है। इस दौरान उपस्थित अतिथियों के साथ छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने आस- पास की साफ-सफाई करने का संदेश भी दिया।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आरपी निरंजन, आदि जनप्रतिनिधि व समाजसेवी, छात्र/ छात्राओं ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई ।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन की रिपोर्ट