सपाईयो की बैठक मे पदाधिकारी की गर्मा-गर्मी बनी चर्चा का विषय

सपा के एक बदजुबान पदाधिकारी की फिसली जुबान और हो गया हंगामा

समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है – यह बात एक बार फिर सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान साबित हो गई – बताया जा रहा है कि सपाईयो की बैठक में महानगर के एक पदाधिकारी ने जमकर उत्पाद मचाया – अपनी आदत से मजबूर यह पदाधिकारी अपने ही लोगों का अक्सर अपमान करता हैं-एक बार फिर इस गंदी मानसिकता वाले युवक ने जिले के बड़े पदाधिकारी का जिला कार्यालय पर बैठक के बीच मे ही अपने शब्दों से अपमान कर दिया- जिस क़ो लेकर बवाल हो गया – हंगामा बढ़ता देख मौजूद अन्य पदाधिकारी ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया- सपा का यह है चर्चित पदाधिकारी एक बार फिर अपनी बदजुबानी को लेकर चर्चाओं में है – इससे पहले भी यह पदाधिकारी सपा की हिंदू-मुस्लिम नीतियों को लेकर जहर उगल चुका है – इसी को लेकर हिंदू समाज के कुछ पदाधिकारी पार्टी में अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं- कल सपा कार्यालय पर घटित घटना जनपद में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment