पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी को अविलंब पूरा करवाने,बढ़ते डेंगू के केस में विशेष सफाई/फॉगिंग अभियान चलवाने के लिए सौंपा पत्र बोले नगर आयुक्त दीपावली के तुरन्त बाद सफाई कर्मचारियों की होगी पूर्ति,फॉगिंग का चलेगा विशेष अभियान….
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर और 32 गांवो में आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की कमी और नगर और 32 गांवो में बढ़ते डेंगू के केस को देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलवाने का मांग पत्र सौंपा पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि उनके क्षेत्र में पूर्व में 32 सफाई कर्मचारी स्थाई नियुक्त थे जिनमें से 12 या तो रिटायर्ड/मृतक हो गए हैं उनके स्थान पर कोई कर्मचारी नहीं भेजा गया हैं अविलंब सफाई कर्मचारियों की पूर्ति हो,पार्षद समीर अंसारी और इज़हार मंसूरी ने बताया कि हमारे क्षेत्र घनी आबादी के क्षेत्र हैं,जहां आबादी के अनुसार सफाई कर्मचारी नहीं मिल रहे है तुरंत सफाई कमचारियों की पूर्ति हो,पार्षद गुलजेब खान और जफर अंसारी ने कहा कि इस समय नगर और 32 गांवो में डेंगू का प्रकोप है पूरे नगर और 32 गांवो में विशेष सफाई/ फॉगिंग अभियान चले,पार्षद डॉक्टर मंसूर और एडवोकेट जावेद ने कहा कि आउटर कालोनियों का सफाई में बुरा हाल है यहां विशेष सफाई करवाई जाए नगर आयुक्त संजय चौहान ने पार्षद दल को विश्वास दिलाया कि जल्द ही सफाई कमचारियों की पूर्ति होगी और विशेष फॉगिंग अभियान चलवाया जायेगा इस मौके पर पार्षद अहमद मलिक,सईद सिद्दीकी, हाजी मोहर्रम अली पप्पू,हाजी नूर आलम मौजूद रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़