गंगोह। विधायक किरत सिंह ने क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए नवांगतुक कोतवाल रोजन्त त्यागी से ठोस कदम उठाने को कहा। विधायक किरत सिंह ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र व नगर की समस्याओं पर प्रैस के लोगों से खुल कर बात की। और समस्याओं का जल्द निस्तारण का वादा किया। पत्रकारों द्वारा क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जताते हुए क्षेत्र का युवा वर्ग नशे स्मैक की चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है। स्मैक आसानी से गाली मोहल्लों में घरों व दुकानों पर उपलब्ध हो रही है। स्मैक बैचने वालांे ने महिलाओं व छोटे बच्चों को भी इसमें शामिल किया हुआ है। विधायक ने कहा कि इस सरकार में लूटमार व गुंडागर्दी में लगें लोगों पर सिकंजा कसनें के बाद ये तत्व अब नशें के कारोबार में लग गए है। उन्होने कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी से कहा कि ऐसे लोगों को चिहिंत कर त्वरित कार्रवाई अमल में लाने को कहा। उन्होनें इस कारबोर मंे पुलिस के चंद लोगों की भागेंदारी की भी शिकायतें मिल रही है। उन्हें भी चिंहित करके ठोस कदम उठाने को कहा। कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने विधायक को विश्वास दिलाया कि त्यौहार के बाद अभियान चला क्षेत्र को इस कारोबार से मुक्त किया जाएगा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़