हजारीबाग: झारखंड में चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे सभी लोगों में चुनावी सरगर्मी का पारा भी बढ़ने लगा है।
इसी कड़ी में आज बड़कागांव विधानसभा के वर्तमान विधायक हेवई पंचायत और बेंगवरी पंचायत के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी से क्षुब्द होकर आजसू पार्टी का दामन थाम लिया।बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष जगदेव ठाकुर तथा संचालन ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा ने किया।
शामिल हुए सभी लोगों ने कहा कि हमलोगों ने विधायक के पूरे परिवार को विधायक बनाया लेकिन हमारे गृह पंचायत से हीं विधायक से लेकर मंत्री रहते हुए विधायक व उनके परिवार ने ठगने का काम किया।हमलोगों को अपना गृह पंचायत,घर बोलकर वोट लेने का काम की लेकिन एक नजर तक नहीं देखी और विकास, रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य से कोसो दूर रखा।हमारे घर के सामने अनेकों कोल कंपनियों का उत्खनन हो रहा है फिर भी किन्हीं को सही मुआवजा और ना ही रोजगार दिला पाई,रोजगार और आंदोलन के नाम पर हमलोगों को कंपनी के आगे खड़ा करके,पैसे का लोभ देकर सभी जनता को कंपनी में बलि का बकरा बनाकर छोड़ दिया जाता है,ऊपर से लाठी खाते है और उल्टा केश भी हो जाता है,तब विधायक देखने तक नहीं आती है और ना हीं कोई विकास कर पाई और ना हीं कोई रोजगार दिला पाती है।हम सभी लोग वर्तमान विधायक के इस कार्यशैली से क्षुब्द होकर कांग्रेस हटाओ,एनडीए लाओ के साथ एनडीए समर्थित प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी जी के कार्यशैली से प्रभावित होकर तथा वर्तमान भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार और विधायक को उखाड़ फेंकने को लेकर दर्जनों लोग आजसू पार्टी का दामन थाम रहे हैं,इसके साथ ही एनडीए प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को जीत दिलाने का संकल्प भी लेते हैं और विधायक जी के गृह पंचायत से उन्हें मात देकर रोशनलाल चौधरी को विजई बनाएंगे।
बैठक को केंद्रीय सदस्य भोला महतो, लीलाधन साव,प्रखंड सचिव मोहन महतो,जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा,प्रखंड कोषाध्यक्ष कंचन यादव,पूर्व पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार,SC मोर्चा के अध्यक्ष उमेश दास ने संबोधित किया।
*शामिल होने वालों में से*
गोपाल कुमार,मनोज कुमार,अरविंद कुमार साव,आनंद कुमार,मुकेश कुमार,सिकेंद्र महतो,रवि कुमार,रघुवीर महतो,उमेश कुमार,अभिमन्यु कुमार,राजेश कुमार,प्रेम कुमार,सिकेंद्र महतो,आनंद कुमार,चंदन कुमार,कृष्णा कुमार,दीपक कुमार साव,राजू कुमार,संतोष कुमार,ठाकुर राम,राहुल कुमार,कृष्णा कुमार सहित दर्जनों लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा।