
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग: आदर्श इंटर कॉलेज इचाक एवं सी. एम. आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में दीपावली पर्व के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राए अपने अपने वर्ग कक्ष को पहले साफ सफाई किये। उसके बाद वर्ग कक्ष में ही सुंदर रंगोली अपने हाथों से सभी मिलकर बनाएं। रंगोली प्रतियोगिता में आदर्श इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।
एवं आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में कक्षा 6 से 10 वर्ग में विद्यार्थी रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिए। विद्यार्थी सुबह 10:00 बजे से अपने-अपने वर्ग को सजाने में लगे तथा 2:00 बजे तक रंगोली बनकर तैयार हुई। इसमें प्रथम स्थान नवम “अ” द्वितीय स्थान दशम “अ ” एवं तृतीय स्थान नवम “ब” एवं अष्टम और चतुर्थ श्रेणी 6 और 7के छात्र -छात्रा रहे। कॉलेज के प्राचार्य मनीष कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व में मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। और जिसके पास लक्ष्मी होती है, उसे हर खुशियां मिलती है ।सभी लोग इस दीपोत्सव के त्यौहार को हंसी खुशी से मनाए। विद्यालय के प्राचार्य जीवन कुमार ने बताया कि दीपावली का पर्व खुशी पूर्वक बनाएं एवं दीपक जलाएं। प्रो मनोज कुमार ने कहा कि दीपक चाहे सोने का हो या मिट्टी का उसकी रोशनी उतनी ही चमकता है जितना वह अंधकार को दूर कर देती है। और चाहे कोई आदमी अमीर हो या गरीब उसका जीवन उतना ही चमकता है जितना उसने अपने जीवन में अंधकार को दूर कर दिया है। जिस उत्साह से आप लोगों ने रंगोली बनाई है उसी उत्साह से परिश्रम कर पढ़ाई करें और माता-पिता का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. मुन्ना पांडे, कुमारी अंजली, वासुदेव पांडे, ओमकार मेहता, सुलेखा कुमारी, राजेश प्रसाद ,धर्मेंद्र कुमार, सी के राणा, बैजनाथ प्रसाद मेहता इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।