पाटानागढ़ सि संतोष कुमार पटनायक की रिपोट
पाटानागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पटनागढ़ पुलिस ने दो कार चोरों को गिरफ्तार कर कार सहित 4,650 रुपये और एक सीसीटीवी कैमरा जब्त किया है। इसकी जानकारी पाटनागढ़ के एसडीपीओ सदानंद पुझारी ने दी ।जानकारी के अनुसार, बीती रात पटनागढ़ के केदोपाड़ा स्थित एक बेकरी फैक्ट्री में दो चोरों ने घुसकर वहां से सीसीटीवी कैमरा चुरा लिया और फैक्ट्री से 30 हजार रुपये सहित एक मारुती वागनआर गाड़ी का चाबी चुरा ली। ओर वह चोर दोहपर को बाहर रखे मारुती वागनकार को लेकर चंपट हो गये थे। इसे लेकर फैक्ट्री के मालिक गणेश मेहर ने पटनागढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर घटना के 24 घंटे के अंदर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है तथा वैगनआर कार, सीसीटीवी कैमरा और 4,650 रुपये जब्त कर लिए हैं। दोनों चोर पटनागढ़ के लाइनपाड़ा निवासी त्रिनाथ थापा और जुरियागांव निवासी सूरज थापा हैं। एसडीपीओ सदानंद पुजारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज कोर्ट चलान कर दिया गया है।