
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अर्पित की गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
खलवारा बाजार मेंन मार्केट चौराहे में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम l
नवागत अनुविभागीय अधिकारी
वीरेंद्र धार्वे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
रिटायर्ड आर्मी ऑफीसरों का किया गया सम्मान
14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत में पूरे भारतवर्ष में ब्लैक डे काला दिवस के रूप में मनाया गया , ऐसा ही एक कार्यक्रम कैमोर नगर में खलवारा मेंन मार्केट चौराहे में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता नवागत अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र धारवे द्वारा की गई ,इस कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की गई ।
तत्पश्चात आर्मी के तीनों रिटायर्ड जवानों द्वारा शाहिद जवानों को पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई , जिसके बाद एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धारवे थाना प्रभारी केमोर अरविंद चौबे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा एवं तीनों रिटायर्ड आर्मी ऑफीसरों आर्मी जवानो का सम्मान शौल एवं श्रीफल भेंट करके किया गया ,
जिसके पश्चात सर्वप्रथम रिटायर्ड आर्मी ऑफीसरों के द्वारा अपने इंडियन आर्मी के द्वारा के ड्यूटी के कार्यकाल के विषय में संक्षिप्त में जानकारी दी गई शहीद जवानों के तेल चित्र पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धारवे द्वारा भी अपने शब्दों के माध्यम से समाज को जागरूक करने और 44 जवानों की शहादत याद करने की बात कही, इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समाज से यह भी अपेक्षा की गई की जब भी हम किसी भी व्यक्ति को किराए में मकान देते हैं तो उसके आवश्यक दस्तावेज हमेशा देखें जिससे बाहरी घुसपैठ को रोका जा सके , साथ ही कार्यक्रम का आयोजन करने वाले आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया, इसके पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा भी शहीदों की याद में अपने वक्तव्य उपस्थित नागरिकों के समक्ष रखे गए l
साथ ही कहा कि समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त हम सब की भी है, हमें भी अपने आसपास हो रही सभी घटनाओं और हलचलों की जानकारी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जरूर देनी चाहिए, इस दौरान मुख्य थाना प्रभारी अरविंद चौबे द्वारा भी 44 सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद किया गया,
कार्यक्रम की अंतिम बेला में मंच का संचालन कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के महाविद्यालय प्रमुख और कैमूर नगर के पत्रकार श्याम कुमार गुप्ता के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही अपने विचार श्रद्धांजलि पूर्वक भारत माता के श्री चरणों में अर्पित किए गए, इस दौरान उन्होंने कहा भारत मां के वीर सपूत भारत मां की रक्षा एवं समाज की रक्षा के लिए 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात रहते हैं जबकि समाज में उपस्थित लोग 2 मिनट का समय भी सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नहीं निकाल पाते हैं,।
इस कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह Vishnu Chaturvedi, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद शरीफ खान, वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद वीरेंद्र वेगा शहीद नगर के पत्रकारों व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।।
इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम कुमार गुप्ता
की रिपोर्ट।