मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट।
सोनभद्र। जिला अधिकारी के द्वारा लाख दावा किया जा रहा है अवैध खनन पर रोक लगाने की जिसे देखते हुए समय समय पर ओवरलोड लोडिंग करने वाले क्रेशर मालिकों पर खनन क्षेत्र में जांच कर कार्यवाही किया जा रहा है जिसके बावजूद लोढ़ी खनन जांच केंद्र पर खनन सर्वेयर जब भी उपस्थित होते हैं उस समय तिरपाल के से ढक कर के मानक अधिक गिट्टी मोरम खनन परिवहन कराये जाने की खुले आम जिले में सरपट दौड़ती ट्रकें देखी जा सकतीं हैं, सूत्र यदि खनन जांच केंद्र लोढ़ी पर लगे खनन कैमरा के फुटेज का जांच हो तो दोषी जनपद के पासर या खनन सर्वेयर के कार्यों पर अनेको सवाल खड़ा कर रहे हैं, कि यदि जनपद में अवैध खनन बंद हैं तो, ओवरलोडिंग गिट्टी मोरम परिवहन और पासरों पर किये गए कार्यवाही से यदि जनपद पासर मुक्त है तो ये खुले आम सरपट तिरपाल बांध कर ओवरलोड दौड़ती ट्रकें किस के संरक्षण में फल फूल रही हैं।