Follow Us

सरसावा एवम थाना तीतरों की एन्टीरोमियो एवम महिला पुलिस टीमो का जागरूक कार्यक्रम

सहारनपुर थाना सरसावा एवम थाना तीतरों की एन्टीरोमियो एवम महिला पुलिस टीमो का जागरूक कार्यक्रम सरसावा व तीतरों क्षेत्र मे लगातार जारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति के कार्यक्रम सम्पूर्ण जनपद मे लगातार जारी थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में तिलक राम सैनी गर्ल्स डिग्री कालेज सोराना की छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्मान के बारे मे पुलिस टीम ने दी जानकारी इंस्पेक्टर संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन मे महिला पुलिस टीमो की गौष्ठिया विभिन्न कालेजों एवम ग्रामीण क्षेत्रो मे लगातार में जारी महिला पुलिस टीम ने एकल प्रशिक्षण केन्द्र तीतरो में बालिकाओं के साथ एक गौष्ठी कर,किया जागरूक मिशन शक्ति की टीम ने महिलाओं एवम बच्चौ के साथ होने वाले योन उत्पीड़न,छेड़छाड़ एवम शिक्षा के अधिकार के बारे मे दी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन शक्ति के 90 दिन के कार्यक्रम स्कूल/कालेजों एवम गांव गांव में लगातार जारी है। एन्टीरोमियो एवम महिला पुलिस टीमों द्वारा स्कूल कालेजों एवम गांव गांव में जाकर लोगों के साथ गौष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,तथा गांव गांव में महिला सम्बंधी जानकारियां देकर महिलाओं/बालिकाओं/शिक्षिकाओं एवम छात्राओं को जागरूक करने का काम बहुत ही दल तेजी के साथ किया जा रहा है,और यही नही सरकार द्वारा जारी विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ केसे पाया जाता है,उसके लिए भी ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्माके कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, महिला उपनिरीक्षक मनोरमा चौधरी,महिला कांस्टेबल सरिता चौधरी,वंदना चौधरी तिलक राम सैनी डिग्री कालेज सोराना पंहुची,जहां पर इस पुलिस टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्मान,स्वावलंबन व सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा,कि महिलाएं अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा स्वम कर सकती है,उन्होंने सरकार द्वारा हेल्प लाइन नम्बरो के बारे में भी बताया,कि यदी आपके सम्मान को यदी कोई ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है,तो आप इन नम्बरों पर काल करके किसी भी तरह की हेल्प मांग सकते हो।इसके अलावा थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्माके कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम एकल प्रशिक्षण केन्द्र तीतरो पंहुची,जहां पर इस महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति फेज-5 के बारे में जानकारी देते हुए कहा,कि यह जागरूकता मिशन महिलाओं एवम बच्चों के सुरक्षा सम्मान से जुड़ा है,सभी जानकारियां आप तक पंहुचाकर आप सभी को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।महिला पुलिस टीम में शामिल महिला सब इंस्पेक्टर कंचन, महिला कांस्टेबल दिव्यांशु,दिशा,योगिता एवम पूजा रानी ने कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा,कि शिक्षा का अधिकार,बाल विवाह,दहेज प्रथा,घरेलू विवाद,बच्चौ के साथ होने वाले योन उत्पीड़न छेड़छाड़,साइबर अपराध से बचने के लिए हमें जागरूक रहने की जरूरत है,तभी जाकर हम किसी भी छोटे बड़े अपराध से बच सकते हैं।इस मोके पर पुलिस टीमों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवम सरकार द्वारा जारी भिन्न हेल्पलाइन नंबरो के बारे में भी छात्राओं एवम शिक्षिकाओं को जानकारी दी।इस मोके पर थाना सरसावा एवम थाना तीतरों की पुलिस टीमों ने पम्पलेट भी वितरित किए।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment