शिक्षिका शशि शर्मा को मिला शिक्षा दूत पुरस्कार

शिक्षिका शशि शर्मा को मिला शिक्षा दूत पुरस्कार।

 

जिला ब्यूरो चीफ सूरज कुमार

 

 

उदयपुर– सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला भदवाही की प्रधान पाठिका शशि शर्मा को सत्र 2024 का शिक्षा दूत सम्मान प्राप्त हुआ है यह सम्मान अंबिकापुर में आयोजित राज्य स्थापना दिवस पर विधायक राजेश अग्रवाल सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति में कृषि मंत्री राम विचार नेताम के हाथों प्रदान किया गया पुरस्कार में सम्मान पत्र सहित ₹5000 का चेक प्रदान किया गया शशि शर्मा विकासखंड की नवाचारी शिक्षिका है पूर्व में भी वह कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं वह बच्चों को नवाचारी शिक्षा गीत संगीत कला और अन्य सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर शिक्षा देती हैं उनके स्कूल का टीएलएम मॉडल कई बार जिला स्तर पर प्रदर्शित हुआ है इस वर्ष यह पुरस्कार पाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव बीआरसी उषा किरण बाख़ला ने शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment