गरियाबंद जिला अस्पताल में साफ–सफाई के नाम पर खानापूर्ति

इंडियन टीवी न्यूज…खबर का असर…

गरियाबंद जिला अस्पताल में साफ–सफाई के नाम पर खानापूर्ति…स्वक्षता के नाम पर कचरा और गंदगी…

खबर को लेकर एक्शन मूड में रात्रि में ही औचक निरीक्षण को पहुंचे विधायक रोहित साहू…

 

सुनील यादव (स्टेट हेड इंडियन टीवी न्यूज छत्तीसगढ़)

 

गरियाबंद : गरियाबंद जिला अस्पताल में जिला अस्पताल रूपांतर कार्य तथा साफ सफाई को लेकर एवं गरियाबंद जिला अस्पताल में जीणोद्धार कार्य में–पेन्टींग, पु‌ट्टी, वाटर प्रूफिंग, दरवाजा, प्लास्टर, टाईल्स कार्य, बिजली संबंधित बिजली मरम्मत कार्य, पेनलिंग कार्य, एसपी कार्य, सेनेटरी कार्य, वाटर सप्लाई कार्य, जिला अस्पताल में एनआरसी सेंटर, भवन निर्माण, प्रशिक्षण केन्द्र, सह आवासीय केन्द्र का अधोसंरचना कार्य, ग्राईडिंग व पालिंसिंग कार्य, जिला अस्पताल के समस्त खिड़की एवं रोशनदान में मच्छरदानी जाली का कार्य, अस्पताल के मेन गेट में केचर कार्य जैसे कई कार्य एवं जिला अस्पताल मे जनहित सुविधाओं को लेकर *(इंडियन टीवी न्यूज)* ने सोमवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशन किया था, जिसपर एक्शन मूड में रात्रि में ही औचक निरीक्षण को पहुंचे विधायक रोहित साहू,

विधायक रोहित साहू ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में

जायजा लिया, साथ ही जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों का भी जायजा लिया और मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए तथा सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए मरीजों के साथ सही व्यवहार करें।

 

हॉस्पिटल मैनेजमेंट को लगाई फटकार

 

अस्पताल प्रबंधन सहित सफाई कर्मियों को उन्होंने फटकार लगाते हुए हिदायत दी कहा कि वे अस्पताल साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और सफाई कर्मचारी रोज अपनी ड्यूटी के समय सफाई पर विशेष ध्यान दें।

 

नदारद डॉक्टरों पर करें सख्त कार्यवाई…

 

जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान विधायक श्री साहू ने नाराजगी जताते हुए मौके पर ही कलेक्टर दीपक अग्रवाल से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए कहा कि अस्पताल में नदारद डाक्टरों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करें,

वहीं जिला अस्पताल के अस्त–व्यस्त अव्यवस्था, साफ–सफाई को लेकर भी विधायक की नाराज़गी देखी गई, उन्होंने सफाई एजेंसी के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच कुछ ग्रामीण विधायक श्री साहू से अस्पताल प्रांगण के बाहर भी मिले जिन्होंने अपनी पीड़ा, व्यथा विधायक के सामने रखे जिसका त्वरित निराकरण कराते हुए विधायक ने उनके रहने व भोजन की भी तत्काल व्यवस्था कराई।

Leave a Comment