जनपद बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में गो तस्कर फरार हुए

इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट

बिजनौर जनपद के चाँदपुर में एक युवक को दुकान पर गौवंश का मांस बेचते पुलिस ने पकड़ा पकड़े आरोपी ने बताया कि पास के ही जंगल मे एक बछड़े को मार के मांस लाये है पुलिस आरोपी शहनवाज को जंगल ले गई जहाँ आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव में फायर कर दिया और आरोपी घायल हो गया मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि मौहल्ले में नदीम की दुकान पर गौवंश का मीट बेचा जा रहा है पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो शहनवाज गौवंश का मांस बेच रहा था पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर पर 25 किली गौंमांश बरामद हुआ। उधर आरोपी मौके का फायदा उठा फरार हो गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी शाहनवाज ने बताया कि उन्हौने पास के ही जंगल मे एक बछड़े को मार दिया । पुलिस आरोपी को जंगल ले गए तो आरोपी शाहनवाज ने जंगल मे छुपे अबैध तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया । पुलिस ने अपने बचाव में फायर किया आरोपी की पैर में गोली लग गई पुलिस की कार्रवाई से वह जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज कर रहा है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है

Leave a Comment