
राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
जमीनी विवाद में भाई के पैर पर मारा दराता
ब्यावरा मलावर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर भाई ने अपने ही सगे भाई की दराते से जांग काट दी थी हालांकि मामले jमें देर रात को फरियादी की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि मलावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामुनका पूरा गांव ग्राम पंचायत आगर में दो भाइयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें मृतक रोडजी ने पहले ही अपने भाई से जमीन का हिस्सा भी ले लिया था और अपने हिस्से की जमीन गिरवी रख दी थी बाद में वह फिर से जमीन मांगने लगा तो दोनों में विवाद बढ़ गया जिसमें आरोपी छोटे भाई कालूराम ने बड़े भाई रोडजी पिता मदनलाल भील की जांग में में दराते की मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था घटना के बाद उसके परिजन उसे नरसिंहगढ सिविल अस्पताल ले गए जहां उपचार के बाद उसको शुक्रवार शाम को छुट्टी दे दी गई थी लेकिन रात में उसकी हालत बिगड़े लगी और उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को मृतक रोडजी का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामलें में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।