नवनिर्मित दो उप स्वास्थ्य केन्द्रों का मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने किया लोकार्पण
जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन ने अपनी विधानसभा जबेरा के जनपद जबेरा अंतर्गत ग्राम दुखानी एवं कुसमी मानगढ़ में 49,49 लाख रुपये की लागत नव निर्मित दो उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इन भवनों में एक प्रसव कक्ष,एक वार्ड, ओपीडी कक्ष,बेंटिंग रुम, टीकाकरण कक्ष, लेबर्टी रूम,तीन शौचालय,एक बाथरूम,सहित प्रथम तल में सीएचओ एवं ए एन एम कक्षों का निर्माण किया गया है।
इनके निर्माण से लगभग 40 ग्रामों को उत्तम स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त होगी पहले इलाज के लिए दूर दराज दमोह या जबेरा इलाज के लिए जाना पड़ता था जिसमें आर्थिक रुप से और समय अधिक ख़र्च होता था लेकिन अब उप स्वास्थ्य के निर्माण से सुविधा प्राप्त होगी।
मंत्री श्री लोधी ने कहा कि
जबेरा विधानसभा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हमारी प्राथमिकता है
जब मैं विधायक बना तब 9 उपस्वास्थ्य केंद्र एवं 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए थे।
आप सभी के आशीर्वाद से अब जब मैं दोबारा विधायक और मंत्री बना तो 16 उप स्वास्थ्य केंद्रो की स्वीकृति और प्राप्त हुई है जिनका निर्माण कार्य जल्दी ही किया जाएगा और क्षेत्र वासियों को इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा
भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर जनहितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार, जबेरा बीएमओ डीके राय,सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन, मंडल अध्यक्ष राजेश जैन, रानू नामदेव,बंटी दुबे,सहारा ठाकुर नीरज जयसवाल,भाईसाब पटैल,अजय राय,गोलू साहू,अनुराग नेमा विवेक शाह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर
सुनील शुक्ला
दमोह, सिंग्रामपुर