हरदोई माधौगंज
कस्बे के संकेत कुश गेस्ट हाउस में डॉ एस एस माहेश्वरी मेमोरियल सेवा फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया डॉक्टर एस एस माहेश्वरी की सातवीं पुण्यतिथि पर अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ व बालाजी हॉस्पिटल हरदोई के द्वारा निशुल्क मेले का किया गया आयोजन माधौगंज निवासी व्यापारी व भाजपा नेता नवल महेश्वरी व डॉ आशीष महेश्वरी व नीरज गुप्ता व बालकृष्ण जिंदल ने आये हुवे सभी डक्टरों का स्वागत किया
*डॉ एस एस महेश्वरी के पुत्र आशीष महेश्वरी ने बताया कि जल्द ही एक माधौगंज में भी हॉस्पिटल खोलने जा रहा हुँ बहुत ही जल्द काम शुरू हो जायेगा जिस पर पर छेत्र की जनता ने तालियों के साथ स्वागत किया*
मुख्य अतिथि मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत ,एम एल सी अशोक अग्रवाल मौजूद रहे *सांसद अशोक रावत ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए* उत्तर प्रदेश के जाने-माने डॉक्टरों के द्वारा मरीजों की जांच कर दवा वितरित कीगई
स्वास्थ्य मेले में रही जाने माने ड्रॉक्टरों की उपस्थिति
स्वास्थ्य मेले में आये हुवे डॉक्टर पल्मोनोलॉजी डॉ शुभम अग्रवाल, न्यूरोलॉजी डॉ प्रदीप कुमार, यूरोलॉजी डॉ वेद भास्कर, नेफ्रोलॉजी डॉ जानीं अग्रवाल, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी डॉ वरूण तिवारी, पीडियाट्रिक डॉ अनुभव पटेल, कैंसर विशेषज्ञ डॉ जीशानुद्दीन अहमद साथ ही फाऊंडेशन के पदाधिकारी डॉ सीपी कटियार अध्यक्ष, डॉ सुमित रूंगटा सचिव, प्रबंधक आशीष माहेश्वरी व समाज सेवक डा0 नीरज गुप्ता की देख रेख में कार्यक्रम का हुवा आयोजन