कोरोना होने के पश्चात होने वाली संभावित बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श केन्द्र प्रारंभ।
उज्जैन। कोरोना होने के बाद मरीज के ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस, व्हाईट, येलो फंगस की समस्याएं सामने आ रही है, ऐसे में विक्रमादित्य पोस्ट कोविड केयर सेंटर फ्रीगंज पर कोरोना के बाद होने वाली संभावित सभी प्रकार की समस्याओं का निःशुल्क परामर्श केन्द्र सोमवार से प्रारंभ किया गया। यहां नाक , कान ,गला रोग विशेषज्ञ,दन्त रोग विशेषज्ञ , फिजियोथेरेपिस्ट , आहार विशेषज्ञ ,मानसिक रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि उज्जैन सिटीजन्स फोरम फॉर कोविड रिस्पांस, दिगंबर जैन समाज और सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में फ्रीगंज स्थित पंचायती दिगंबर जैन मंदिर के सामने आचार्य विद्यासागर भवन में विक्रमादित्य कोविड सेंटर पर पूर्व से ही निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र संचालित हो रहा है जहां डॉक्टर सोनाली अग्रवाल द्वारा कोरोना बीमारी का निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जा रहा है।
जिला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की खबर