इस जगह पानी को लेकर हो गया विवाद, गर्मी और होगी, नौतपा का सातवां दिन है आज
दमोह : दमोह जिले में गर्मी का सितम जारी है नौतपा का सोमवार को सातवां दिन था और तापमान भी सातवें आसमान पर था। 0 मौसम विज्ञान केंद्र में सोमवार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो अभी और तेज गर्मी से लोगों को दो-चार होने की चेतावनी भी मौसम विभाग दे रहा है भीषण गर्मी और पानी का संकट इन दोनों का चोली दामन का साथ है यही कारण है कि पानी के संकट के चलते जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत एक गांव में विवाद हो गया और विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके पीड़ित लोगों का इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिंडोरिया थाना के ग्राम रोडा पटना में हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें पीड़ित लोगों के मुताबिक भगवानदास रजक, हाकम रजक, परसोत्तम रजक, गंगाराम रजक आदि ने एक राय होकर पीड़ित टीकाराम अहिरवार और उसकी मां नोनी बाई 60 वर्ष को लातों घूसों और धारदार हथियार से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दी।

जिसकी शिकायत टीकाराम अहिरवार ने हिण्डोरिया थाने मे दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित पक्ष का मुलायजा कराया। वही आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 3 (1) द अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच मे लिया है।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश