
खबर सहारनपुर से
थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई
थाना कुतुबशेर प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमों को दो मामलों में मिली बड़ी कामयाबी
इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने कार सहित पकड़ा स्मैक तस्कर,35 ग्राम अवैध स्मेक एवम क्रेटा गाड़ी बरामद
इंस्पेक्टर एचएनसिंह की ही पुलिस टीम को। मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,,देशी पिस्टल, कारतूस,छुरा एवम बाईक के साथ दो बदमाश गिरफतार
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा,शातिर वाहन चोर,चोरी की 2 बाईकें बरामद,,अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीमों की वांछित/वारंटी पर बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
कोतवाली नगर,थाना मिर्जापुर,थाना देवबंद एवम थाना गंगौह में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बदमाशों के हौसले पस्त कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले एवम अपने कुशल व्यवहार से क्षेत्रीय लोगों के दिलो में एक नई पहचान बनाने वाले इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह ने थाना कुतुबशेर की कमान सम्हालते ही एक बार फिर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखानी शुरू कर दी है।आज भी इंस्पेक्टर एचएनसिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सचिन कुमार,सन्नी राणा,मुकेश कुमार एवम कांस्टेबल अजय कुमार के सहयोग से चेकिंग के दौरान गोगा म्हाडी उनाली के पास से एक क्रेटा कार जिसका नम्बर यूके-07 एफके 9279 से भारी मात्रा में स्मेक बरामद की है।आपको बता दें,कि गोगा म्हाडी के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब इस क्रेटा गाड़ी को रूकने का इशारा किया,जब गाड़ी नहीं रूकी,तो पुलिस टीम ने इसका काफी दूर तक पीछा करते हुए इसकी घेराबंदी कर इस स्मेक तस्कर गौरव पुंडीर पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव बावैल बुजुर्ग थाना बेहट को पकड़ लिया,जिसके कब्जे मोके से 35 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गई।बता दें,कि इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमें लगातार उनके दिशा निर्देश पर अपराधियों की धड़ाधड़ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है।इसके अलावा इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अवशेष भाटी एवम यमुना प्रशाद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सन्नी राणा,कांस्टेबल संदीप कुमार एवम अजय के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मानकमऊ पुलिस चौकी के पीछे जाने वाले कच्चे रास्ते स्थित शमशान घाट के पास से दो बदमाशों को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जिनके कब्जे मौके से एक देशी पिस्टल-32 बोर,कारतूस, नाजायज छुरा एवम एक बाईक बरामद की है।आपको बता दें,कि पुलिस टीम यदी इन दोनों बदमाशों जुलकर नैन पुत्र इमरान निवासी बड़ी महेश्वरी थाना चिलकाना एवम अरूण पुत्र बिजेंद्र निवासी ग्राम ताजपुरा थाना बेहट को गिरफतार नहीं करती,तो यह दोनो बदमाश किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम जरूर दें देते जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने एक बार फिर अपने सहयोगी दल कांस्टेबल अनिल,राजबीर एवम रईशुउद्दीन के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान आईटीसी रोड से एक बाईक चोर फरमान पुत्र शकील निवासी मौहल्ला छत्ता कस्बा एवम थाना गंगौह को उस समय पकड़ा,जब यह बाईक चोर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही,अपनी बाईक को वापस मोड़कर भाग खड़ा हुआ,जिसका पुलिस टीम ने पीछा करते हुए इसकी घेराबंदी कर चोरी की बाईक सहित धर दबोचा,जिसकी निशानदेही पर एक और चोरी की बाईक बरामद कर ली गई,पकड़े गए बाईक चोर का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला।इसके अलावा थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार, के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक राधेश्याम यादव ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक युवक एजाज पुत्र एहसान निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को चेकिंग के दौरान हाथी गेट कस्बा रामपुर मनिहारान से गिरफ्तार किया,तो वहीं इंस्पेक्टर संजीव कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसवीर सिह ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी प्रवीण पुत्र मित्रपाल निवासी ग्राम उमरीकला को गिरफतार किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़