जिले की नवागत एसपी ने किया पदभार ग्रहण, कहा डिजिटल अपराधों को प्राथमिकता देकर उन्हे रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को किया जाएगा स्पेशल ट्रेंड
कासगंज की नवागत एसपी अंकिता शर्मा ने पदभार ग्रहण किया। वहीं बैठक कर एसपी ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि कासगंज में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में सट्टा जुआ शराब जैसे अवैध कार्यों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।
कानपुर नगर में थी तैनाती
आपको बता दे अंकिता शर्मा 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी है। वह कानपुर नगर में DCP दक्षिण के पद पर तैनात थी। उनका तबादला कानपुर से कासगंज में एसपी के पद पर किया गया है। उन्होंने कासगंज जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
डिजिटल अपराध प्राथमिकता पर
जिले में अपराधियों का सफाया करने की बात कही। वहीं एसपी ने बताया कि जिले में डिजिटल अरेस्ट सेसंबंधित आने वाले मामलों को लेकर जानकारी दी। बताया कि जनपद थानों पर पर तैनात पुलिस कर्मियों को स्पेशल ट्रेंड किया जाएगा। डिजिटल अपराध को प्राथमिकता पर रखा जाएगा। लोगों को डिजिटल अपराधों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। .लव कुमार तहसील reporter इंडियन टीवी न्यूज़ जनपद Kasganj तहसील पटियाली