बिजली फीडर अरनोटा का मामला
नयापुरा में टूटे खम्बे को गाड़ दिये जाने के बावजूद भी 40 घंटे तक बिजली गुल गांव में पानी के लिए काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पशु पक्षी प्यास से व्याकुल दूसरे गांव से पानी भरकर लाना पड़ रहा है बिजली विभाग के कर्मचारी मनमानी कर रहे है।
अत: बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से ग्राम नयापुरा के समस्त ग्राम बासियों का अनुरोध है कि जल्द से जल्द लाइट को ठीक करवाने काम करें
राजेश वर्मा की रिपोर्ट indiantv news फतेहाबाद आगरा