यातायात में बाधक हाथ ठेले वालों का हटवाया
ग्वालियर दिनांक 13 दिसम्बर 2024 – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान एवं श्री शैलेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत धर्मवीर पैट्रॉल पम्प से गोले का मंदिर एमआईटीएस कॉलेज तक यातायात में बाधक हाथ ठेले, गुमटियां, शील बट्टे वालो को, दुकानदार जो सड़क पर सामान रख कर व्यापार कर रहे उनको हटवाया जाकर कंबल आदि सामान जप्त कर डी बी सिटी स्थित मदाखलत कार्यालय भेजा गया। इसके साथ ही धर्मवीर पैट्रोल पम्प से गोले का मंदिर तक हाथ ठेले हटवाये गए दुकानों के बाहर सड़क पर रखे स्टेण्ड बोर्ड एवं काउंटर जप्त किए। साथ ही गोले का मंदिर से घास वालो को हटवाया जाकर घास जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक श्री विशाल जाटव एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।
इसके साथ ही महाराज बड़ा क्षेत्र में हाथ ठेला व फट्टे वालों को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक श्री सुघर सिंह सिसोदिया एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।
सूचना क्र./1723/