मध्य प्रदेश इंदौर इंडियन टीवी
न्यूज़ रिपोर्टर सचिन चवाले
सीहोर – इंदौर – बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस डाउन एक्सप्रेस संख्या 08233 की डी – 3 स्लीपर कोच में युवती की हत्या , सीहोर स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और मंडी थाना पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना , आशंका की शुजालपुर और सीहोर स्टेशन के बीच हुई हत्या , हत्यारा ट्रेन से फरार हुआ , गला रेत कर हुई हत्या , मृतिका की उम्र 20 से 22 साल के बीच , कोच में बैठे यात्रीयो की जा रही पूछताछ , युवती के साथ बैठा युवक फरार ,भौपाल निवासी युवती मुस्कान हाड़ा उम्र 27 वर्ष की हुई हत्या इंदौर से भौपाल अपने भाई से मिलने आ रही थी , शव को उतारकर भेजा जा रहा पीएम के लिए , स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल , , पुलिस जांच में जुटी मौके पर सीहोर sp सहित भारी पुलिस बल मौजूद
मध्य प्रदेश इंदौर इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर सचिन चवाले
चीफ ब्यूरो राकेश जी राजपूत