कटनी कलेक्टर ने बेकसीन सेन्टर का किया निरीक्षण और हास्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कटनी – कलेक्टर प्रिंयक मिश्रा ने शासकीय हास्पिटल तेवरी स्लीमनाबाद बेकसीन सेन्टरो का
निरीक्षण किया और हास्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जिसमें स्लीमनाबाद में बंद पडे जनरेटर देखकर डाक्टर शुंशाक नामदेव को समझाईश देते हुए
अति शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिए उसके बाद बाउंड्री बाल का निरीक्षण किया जहाँ अति शीघ्र बाउंड्री बाल का कार्य कराने के
प्रेरीत किया उसके बाद कलेक्टर साहब नर्मदा घाटी परियोजना के
तहत बन रही नहर के निर्माण कार्य का जायजा लिया और
अति शीघ्र कार्य करने को कहा
साथ ही एस पी कटनी मंयक अवस्थी अपर कलेक्टर रोहित सिसोदिया नायब तहसीलदार
शुंशाक दुबे स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अजेय सिंह और स्टाफ की मौजूदगी रहीं।
रिपोर्ट= ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़