कड़ाके की ठंड ने कँपकपाया लोगों ने लिया अलाव का सहारा

कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टांडी की रिपोर्ट

कन्नौदः मौसम बदलने के बाद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, पिछले तीन-चार दिनों से सुबह और शाम को क्षेत्र में हल्का कोहरा छाया रहता है, शाम को नगर में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं इससे ठंड और बढ़ गई है, घरों से लोग ऊनी कपड़े पहन कर ही बाहर निकल रहे हैं, इस ठंड से खासकर छोटे छोटे बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्षेत्र में एक सप्ताह पहले मावठे की बारिश हुई थी, वह किसानों के लिए फसल में वरदान साबित हुई थी, यह ठंड भी फसल के लिए बहुत अच्छी मानी जा रही है, लेकिन अगर ठंड इससे भी ज्यादा बड़ी तो कुछ फसलों में नुकसान की आशंका जताई जा रही है,

Leave a Comment

22:36