घर का जैक से लिटर उठते समय हादसा दो मजदूर की मौत, पांच मजदूर घायल। थाना सरसावा के गांव ढीक्का टबरा में जैक द्वारा मकान का लिटर उठाते वक्त बड़ा हादसा चीख पुकार सुन दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लेंटर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने दो मजदूरों मृत घोषित कर दिया। पांच घायलों का इलाज जारी। घायलों में दो मजदूरों की हालत गंभीर तीन को मामूली चोट थाना सरसावा के गांव ढिक्का टबरा मे हादसा।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़