मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
सपना मौर्या ने देश भक्ति गीत में, अर्पित देव पांडेय ने निबंध एवं कविता लेखन में, आनंद कुमार ने एक पात्रीय नाटक में, तराना परवीन ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 20 नवंबर 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में “भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता” विषय पर जनपद स्तरीय अंतर महाविद्यालयीय पांच प्रतियोगिताओं का देर शाम तक शानदार आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में मेजबान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, बी.आर.डी. पी.जी कॉलेज दुद्धी, आर.पी.पी.जी.कॉलेज धरषना, घोरावल इत्यादि महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने न सिर्फ देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया बल्कि आजादी के बाद देसी रियासतों को भारत में विलय कर सशक्त भारतीय संघ के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के उप – समन्वयक डॉ. संतोष कुमार सैनी सरदार पटेल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि देश को एकता के सूत्र में पिरोकर सशक्त भारत का निर्माण करने में सरदार पटेल जी के योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता। सह- समन्वयक उपेंद्र कुमार ने बताया कि सरदार पटेल एकता एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी ने किया।
पांच प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा से प्रोफेसर राधा कांत पांडेय, डॉ. विकास कुमार, राजेश प्रसाद, डॉ. आलोक यादव, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ.वैशाली शुक्ला, डॉ. विजय प्रताप यादव, डॉ. महीप कुमार, डॉ. सचिन कुमार, बी.आर.डी. पी.जी कॉलेज दुद्धी से राजेश कुमार यादव, अंकिता चंद्र तथा आरपीपीजी कॉलेज धरसाना, घोरावल से चंदन सोनी तथा रिव्यू कमेटी में प्रोफेसर राधाकांत पांडेय , डॉ. संतोष कुमार सैनी, उपेंद्र कुमार ने मिलकर सभी प्रतियोगिताओं को बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से कुशलता पूर्वक संपन्न कराया।
निबंध प्रतियोगिता में राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा के अर्पित देव पांडेय ने प्रथम , बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी के शिवम मौर्या द्वितीय तथा आरपी पीजी कॉलेज धरसाना की आजम बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में ओबरा पी जी कॉलेज की तराना परवीन प्रथम व अर्पित देव पांडेय द्वितीय, तथा बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी की श्रेया सिंह तृतीय स्थान पर रही।
देश भक्ति गीत गायन में आरपीपीजी कॉलेज धरसना, घोरावल की सपना मौर्या प्रथम, हैप्पी मौर्या द्वितीय तथा भाऊराव देवरस पीजी कॉलेज की शीला मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं।
कविता लेखन में राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा के अर्पित देव पांडेय प्रथम, खुशबू द्वितीय तथा अनामिका साहनी तृतीय स्थान पर रहीं।
एक पात्रीय नाटक प्रतियोगिता में ओबरा पीजी कॉलेज के आनंद कुमार प्रथम, अनुराधा कौशिक द्वितीय व मोनिका गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।
उक्त अवसर पर कार्यालय अधीक्षक राजेश्वर रंजन, धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडेय, के साथ-साथ प्रिया पाण्डेय, शिवानी भास्कर, अर्चना कुमारी, अमन, आकाश यादव, अर्चना सोनी, राखी राय, साक्षी तिवारी इत्यादि भारी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।