माता रतनगढ़ मंदिर परिसर में चल रहा भव्य निर्माण कार्य
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव
दतिया जिले की तहसील सेवड़ा में माता रतनगढ़ मंदिर पर भव्य निर्माण कार्य चल रहे जो विभिन्न प्रकार से अलग अलग जगहों पर 53 लाख से संवर रहा कुंअर महाराज का मंदिर पानी की टंकी यात्री प्रतीक्षालय और शौचालय भी बनेंगे रतनगढ़ मंदिर से कुंअर महाराज तक होगा अठारह मीटर चोड़ा मार्ग और धर्मशाला भी बनेगी पूरे मंदिर परिसर में पांच करोड़ की राशि से होगा अलग अलग निर्माण विभिन्न मदो की राशि होगी खर्च श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ विधायक मद की राशि सांसद मद की राशि दूल्हा देब पार्किंग हेलीपेड तक पक्की सड़क बीस लाख से हाट बाजार में पेपर ब्लॉक लगेंगे आठ प्रतीक्षालयों का निर्माण मंदिर परिक्रमा में चारों तरफ मेटी बिछेगी प्रशासनिक भवन भी बनेगा छय रुम बनेंगे फ़ॉगर फैन लगेंगे जो बौछार करेंगे पानी की श्रद्धालुओं को ठंडक मिलेगी पानी बौछार से प्रसाद वितरण कॉन्टर भी बनेगा डॉक्टर और प्रशासनिक कर्मचारियों को रुकने के लिए भी रुम बनेंगे बारह किलोमीटर के हिस्से में निर्माण कार्य चल रहे अगले दीपावली तीन दिवसीय लख्खी मेले तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है
पदेन सचिव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग श्री अशोक अवस्थी अनुभाग सेवड़ा