प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का वितरण आज

प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का वितरण आज

.. अकरम खान पटेल की रिपोर्ट

 

चिचोली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का वितरण 24 फरवरी को किसान सम्मान समारोह में किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 6000 रुपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का वितरण बिहार राज्य के भागलपुर से किया जाएगा। 19वीं किश्त वितरण दिवस को किसान सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाना है इस हेतु आयुक्त भू अभिलेख द्वारा पत्र जारी कर जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं।आयुक्त भू अभिलेख द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि जिलों और ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर प्रोजेक्टर बड़े स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए और जिलों की ग्राम पंचायत में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए। योजनांतर्गत पटवारी को नियत ग्राम हेतु विलेज नोडल ऑफिसर नामांकित किया गया है अतः सभी वीएनओ को विषयांकित कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित किया जाए। वीएनओ संबंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में वर्चुअल सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें एवं हितग्राहियों को किस्त प्राप्त करने हेतु ईकेवाईसी पीएम किसान मोबाइल एप, पीएम किसान पोर्टल एवं सीएससी केंद्र आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग संबंधित बैंक शाखा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एवं पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करें।

Leave a Comment