नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग/दारु : झुमरा बाजार से गुरुवार को सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डीजायर वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाने के .मामले मे वाहन सहित एक ब्यक्ति को दारु थाना पुलिस ने पकड़ा। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस. को चौकाने वाली जानकारी मिली। इस मामले की जानकारी तब हुई जब अमृतनगर हज़ारीबाग निवासी भाजपा नेता दिनेश प्रसाद के बैंक मे कार्यरत बेटे सुमित कुमार किसी काम से झुमरा बाजार आये थे। झुमरा बाजार मे उन्होंने सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार की नम्बर को गौर से देखा तो पाया की इस गाडी मे वही नम्बर प्लेट लगा है जो कि उनके घर के गैराज मे खड़े उनकी अपनी अपनी कार मे लगा है। इसे देखकर अचानक उन्हे लगा कि शायद उनकी गाडी की चोरी कर ली गयी है, आनन फानन मे उन्होंने स्वजनो के माध्यम से दारु थाना पुलिस को इसकी सूचना दी । इस दौरान उनके परिजनों ने बताया की उनकी अपनी गाडी घर के गैराज मे सही सलामत खड़ी है और वाहन की चोरी नही हुई है। इस दौरान थाना प्रभारी शफीक खान दलबल के साथ झुमरा पहुंचकर वाहन को जप्त कर लिया। वाहन को दारु बासोबार निवासी दीपक यादव पिता बिमल यादव चला रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। दीपक ने पुलिस को बताया कि यह गाडी बासोबार निवासी संजय कुशवाहा कि है और जिस सुमित कुमार के वाहन का नम्बर उसकी गाडी मे लगा है ये दोनो आपस मे चचेरे जीजा साला लगते है। पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही संजय को भी हिरासत मे ले लिया। पुलिस को संजय ने बताया कि वह धनबाद मे रहता है और होली का त्योहार मनाने अपने घर बासोबार दारु आया था उसकी गाडी का किस्त बकाया होने के कारण उसने अपने चचेरे जीजा के वाहन का नम्बर प्लेट लगा दिया। इस मामले मे सुमित के आवेदन के आधार पर वाहन चालक दिव्यांग युवक दीपक कुमार को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया जबकि संजय को पूछताछ के लिए थाना मे ही बैठाकर रखा था। इस बारे मे भाजपा नेता दिनेश प्रसाद ने कहा कि उनके बेटे का वाहन नम्बर को दूसरी गाडी मे लगाकर घूमना समझ से परे है ऐसा करने वाले का क्या मकसद है इसकी तह तक जाना बहुत जरूरी है, हो सकता है उस वाहन से पूर्व मे कोई अन्य अपराध भी किया गया होगा। पुलिस से उन्होंने इस मामले की तह तक जाने का आग्रह किया है।