पंचायत सचिव के भाई संतोष वैद्य ने दहेज मुक्त शादी कर समाज में किया मिसाल कायम

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग

हजारीबाग/पलामू: पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बिहारी खाप निवासी संतोष कुमार वैद्य का विवाह खुशबू वैद्य के साथ संपन्न हुआ संतोष जो वर्तमान में ब्राह्मण सिंगरा खुर्द मंदिर में मुख्य पुजारी हैं! उनका विवाह दहेज मुक्त संपन्न हुआ उन्होंने एक समाज में मिसाल कायम किया है कि दहेज एक अभिशाप है इसे सब लोगों को मिलकर खत्म करना चाहिए इस मौके पर दहेज मुक्त सेवा संघ झारखंड के टीम हजारीबाग से पहुंच कर उनको मोमेंटो और आदर्श दहेज मुक्त मुक्त विवाह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं पुरषोत्तम वैद्य जी के द्वारा सभी को अंग वस्त्र देखकर सम्मान किया गया मौके पर पूर्व सैनिक समाजसेवी बृजेश शुक्ला ने कहा की जागरूकता से ही दहेज प्रथा खत्म होगी, इनके द्वारा किये गए कार्य से लोगों क़ो प्रेरणा लेनी चाहिए सभी लोगों क़ो इस पर विचार करने की जरुरत है

और अपने घर परिवार में भीदहेज मुक्त शादी करने की संकल्प लेनी चाहिए तभी दहेज रूपी दानव इस देश से ख़त्म होगा ।

 

मौके पर जिलाध्यक्ष अमरदीप कुमार , जिला मंत्री रामस्वरूप मिस्त्री, पलामू जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मेहता समाजसेवी ब्रिजेश शुक्ला , पंचायत सचिव पुरुषोत्तम वैद्य , बैहरी पंचायत सचिव सुनील पासवान, चूरचू अध्यक्ष भुनेश्वर महतो, दानवीर कुमार, सौम्या पाठक ,कृष्णा शुक्ला, संजू शुक्ला ,जितेंद्र पाठक, पंचम मिश्रा, दीपक मिश्रा ,पूनम देवी, प्रीति वैद्य कंचन मिश्रा एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए । और वर वधु क़ो आशीर्वाद दिया

Leave a Comment

07:47