प्रेस क्लब का वर्किंग जर्नलिस्ट के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय बैतूल के नाम अनुविभागीय अधिकारी आमला को ज्ञापन दिया

प्रेस क्लब का वर्किंग जर्नलिस्ट के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय बैतूल के नाम अनुविभागीय अधिकारी आमला को ज्ञापन दिया

 

डॉ अशोक नरवरे को आमला से तत्काल स्थानांतरित किया जाए – अन्यथा 20 मार्च को संपूर्ण आमला बंद किए जाने बाबत ज्ञापन । डॉ मुकेश राव वागद्रे का ट्रांसफर रद्द करने बाबत।

 

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव चिचोली बैतूल मध्य प्रदेश

 

 

 

आमला-उपरोक्त विषयांतर्गत हमारे संगठन के माध्यम से आपसे निवेदन है की आमला अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सिविल अस्पताल में उन्नयित हुए लगभग 2 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। अस्पताल की कमान पिछले लगभग 7 वर्ष से अधिक समय से डॉ अशोक नरवरे बीएमओ के हाथो में रही है, जिसने अस्पताल को पंगु एवं लाचार बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। और अस्पताल को अपने निजी स्वार्थ एवं आर्थिक उद्देश्यो के लिए उपयोग करते हुए भ्रष्टाचार एवं झोला छाप डॉक्टरों से अवैध वसूली का जरिया बना रखा है। वे स्वयं हॉस्पिटल में ना तो काम करते है और ना ही किसी अच्छे डॉक्टर को कार्य करने देते है। पिछले 7 से 8 वर्षो में कई डॉक्टर आमला में पदस्थ हुए लेकिन उन सभी को डॉ अशोक नरवरे बीएमओ द्वारा सीएमएचओ बैतूल को माध्यम बनाकर विभिन्न तरीकों से परेशान कर आमला अस्पताल से भगा दिया गया । वो अपने राजनीतिक सम्पर्क सूत्रो द्वारा अच्छे डॉक्टरों का अटैचमेंट करवा देते है या फिर उन्हें परेशान करके भगा देते है । जिसका सीधा नुकसान विगत कई वर्षों से हम आमला क्षेत्र की जनता को होता आ रहा है। आमला में कोई निजी अस्पताल भी नहीं होने के कारण हम आमला क्षेत्रवासी शहर के एक मात्र सरकारी अस्पताल पर निर्भर रहते है। बीएमओ डॉ अशोक नरवरे आए दिन भ्रष्टाचार की सुर्खियों में घिरे रहते है। इनके स्वयं के किसी गंभीर प्रकरण को लेकर ये कई दिनों तक अपनी ड्यूटी से लापता रहे थे जिसके संबंध में इनके स्वयं के परिवार द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट भी की गई थी । इन्होंने कर्तव्यनिष्ठ एक्सरे टेक्नीशियन रवि द्वारा एक्सरे प्रिंटिंग हेतु सामान्य पेपर की जगह एक्सरे फ़िल्म माँगी तो डॉ नरवरे द्वारा उनपे अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर आमला सिविल अस्पताल से घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित करा दिया गया । स्टाफ नर्स छत्रपाल द्वारा ड्यूटी से 5 मिनिट पहले अस्पताल से निकल जाने पर इनका 10 दिन का वेतन काट दिए जाने पर वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहती थी और कुछ दिनों बाद उनका शव उनके घर से संधिग्ध अवस्था में पाया गया था । इनके द्वारा वार्ड बॉय दिनेश ब्राह्मणे को भी बिना किसी कारण के झूठा आरोप लगा कर आमला से मुलताई अटैच करवा दिया गया । डॉ नरवरे द्वारा दंत चिकित्सक डॉ फ़राज़ शेख को हॉस्पिटल में महीनों तक उपस्थित ना रहने के बावजूद उससे साठ गांठ करके उसे लाखो रुपए का भुगतान करके भारी भ्रष्टाचार किया गया है । तत्कालीन डॉक्टर्स एवं नर्स द्वारा डॉ फ़राज़ शेख़ को अस्पताल में अभी भी नहीं देखा गया । अपनी आदतों से लाचर डॉ अशोक नरवरे ने वर्तमान में आमला अस्पताल में पदस्थ एकमात्र मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मुकेश राव वागद्रे को अनिश्चितकाल के लिए आमला से मुलताई भेज दिया है। इसके पहले 2023 में भी उनको भैंसदेही ट्रांसफर करा दिया था तब भी हम आमला क्षेत्र वासियो ने विरोध जाहिर कर ट्रांसफर रुकवाया था । लेकिन पुनः आमला सिविल अस्पताल के एकमात्र विशेषज्ञ चिकित्सक को हटाए जाने से हम आमला वासियो के स्वास्थ्य के साथ डॉ अशोक नरवरे ने खिलवाड़ किया है।

इस पत्र के माध्यम से हम आपको अवगत कराना चाहते है की बीएमओ नरवरे द्वारा अस्पताल को सिर्फ अपने आर्थिक एवम स्वार्थ लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है और मरीजो के साथ गाली गलोच एवं दुर्व्यवहार भी किया जाता रहा है, हम आमला वासियो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी किया है, अतः बीएमओ डॉ अशोक नरवरे को तत्काल आमला से स्थानांतरित करके अन्य किसी डॉक्टर को बीएमओ बनाने का कष्ट करे । एवं डॉ मुकेश राव वागद्रे को वापस सिविल अस्पताल आमला में पदस्थ करने का कष्ट करे अन्यथा 20 मार्च को सम्पूर्ण आमला बंद का आव्हान किया जाएगा।

“ डॉ अशोक नरवरे हटाओ – अस्पताल बचाओ ”

ज्ञापन देने में पीसीडब्ल्यूजे अध्यक्ष मोहम्मद आसीफ लंघा,रिंकू रामपुरे,गोलू सोनी, मदन साहू , नरेंद्र असोले,आकाश सोनी, अनिल साहू ,मनोज नवागै ,अनिल चौहान ,गुड्डू वर्मा ,अमजद खान ,यस गुगनानी और लोग शामिल थे

Leave a Comment

00:08