पुलिस द्वारा निजी वाहनों में हूटर, फ्लेश लाईट एवं गलत नंबर प्लेट का दुरुपयोग करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है

दतिया जिला 

 

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में निजी वाहनों में हूटर, वाहन के ऊपर फ्लेश लाईट (लाल, पीली, नीली बत्ती), वाहन पर VIP स्टीकर चस्पा करना एवं गलत नम्बर प्लेट और अनाधिकृत वाहनों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया के कुशल नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही है।

जिले के शहरी एवं देहात क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें, वाहनों पर अवैध सायरन/हूटर लगाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर सायरन, हूटर निकलवाया गया एवं नियमों को अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही जारी है।

 

रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट

Leave a Comment

20:16