अकरम खान पटेल की रिपोर्ट,,,,,
बैतूल जिले की चिचोली तहसील की जनपद पंचायत चिचोली की अध्यक्ष सरस्वती काकोडिया के नेतृत्व में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला आदिवासी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रमेश काकोड़िया ने जनपद पंचायत चिचोली से एक भव्य जुलूस निकालकर चिचोली तहसील में जाकर तहसीलदार चिचोली और थाना प्रभारी चिचोली को ज्ञापन सोपा जिसमें कहा गया कि विगत दिनों जनपद पंचायत चिचोली में लगभग 13 करोड़ के घोटाले के दोषियों को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। भाजपा की सरकार दोषियों को शरण दे रही है और उनका बचाव कर रही है विगत एक सप्ताह से ज्यादा हो गए परंतु आज तक एक भी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ज्ञापन देने में लगभग एक सैकड़ा से अधिक कांग्रेसी खट्टा हुए और नारे लगाते हुए जय स्तंभ चौक से लेकर तहसील कार्यालय तक पहुंचे। ज्ञापन देने में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेकराम यादव विजय आर्य वरिष्ठ कांग्रेसियों में राजेंद्र जायसवाल बटनू पटेल
अशोक राठौड़, राहुल यूएके महेश वीके
राहुल पटेल पार्षद आर्य सुनील कराचे राजेश बाबा साहू अभिमन्यु यादव भूपेंद्र