आपातकाल के विरुद्ध लड़ी गई लड़ाई, आजादी की दूसरी लड़ाई थी। आपातकाल के खिलाफ लड़ने वाले मीसा बंदी उस लड़ाई के नायक थे। देश में आज लोकतंत्र मीसा बंदियों की वजह से जिंदा है। आपातकाल के दौरान अगर मीसा बंदी तत्कालीन शासन से लड़ाई न लड़ते तो शायद आज देश में लोकतंत्र भी नहीं होता। इसी तारतम्य में आज होशंगाबाद जिले के मीसा बंदी, हम सबके मार्गदर्शक, वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री मधुकर राव जी हर्णे के निवास पर पहुंचकर उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया । इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सींग ठाकुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री प्रसन्ना हर्णे, श्री देवदत्त तिवारी, पूर्व पार्षद श्री सेठी चौकसे, निज सहायक दुर्गेश यादव उपस्थित थे।
होशंगाबाद इंडियन tv न्यूज़ चैनल से
ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान