क्रांतिकारी विचार मंच इकाई

क्रांतिकारी विचार मंच इकाई -पखांजूर द्दारा संविधान दिवस के अवसर पर शहीद गैंद सिंह भवन में स्कूली छात्र – छत्राओं के लिए ” एक वैचारिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसमें 10 स्कूलों से 63 प्रतिभागियों ने हिस्सा ! जिसमें उनका विषय 1. शहीद भगत सिंह के लेख़ व उनके क्रांतिकारी विचार ! 2.संविधान में बाबा साहेब अंबेडकर का नारियों के लिए क्या योगदान था !( अ) संविधान में नागरिकों के मौलिक कर्तव्य क्या हैं (ब) संविधान में निहित वैज्ञानिक दृष्टिकोण क्या है ! कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की किताब बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर और वहां मोमबत्ती जलाकर नमन व श्रद्धाजंलि अर्पित किया मुख्य अतिथि बी ई ओ कोयलीबेड़ा ब्लॉक, लाइफ़ अकेडमी प्राचार्य आत्मानंद स्कूल हरनगढ़ से सुमित सरकार को डॉ. अम्बेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया ! और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ! क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष हरपाल सिंह,सचिव व सदस्य रिखीराम रसम विश्वास,कार्तिक नागवंशी, की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया ! ब्यूरो चीफ राकेश मित्र

Leave a Comment