दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के गौरसिंहा गांव के दुशमानी टोला में जंगली सुअर से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार तुर्रीडीह के ग्राम प्रधान विध्वन्त घसिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोमवार की सुबह 10 बजे मिली जानकारी अनुसार प्रधान गांव के परसाहि टोला से पंचायत कर अपने घर वापस लौट रहे थे इसी दरमियान रास्ते में अचानक जंगली सुअर सड़क पर आ गयाऔर बाइक से टकरा गया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें तुर्रीडीह ग्राम प्रधान विध्वन्त घसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलावस्था में इलाज हेतु उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया ,जहाँ इलाज चल रहा है।
सोनभद्र , तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह