दुद्धी सोनभद्र। तहसील मुख्यालय पर ऐसे भी मुकदमे तहसीलदार के न्यायालय में चल रहे हैं जो कंप्यूटर में दर्ज नहीं है। इस न्यायालय में आज भी ऑफलाइन मुकदमे चल रहे हैं और महीने में कई तारीख दी जा रही है।दुद्धी के निवासी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके मुकदमे को दर्ज रजिस्ट्रर (कम्प्यूटर करण) किया जाए। मुकदमा महादेव सिंह आदि बनाम कुन्ज बिहारी आदि के नाम लगभग 4 वर्षों से तहसीलदार दुद्धी के न्यायालय में लंबित है।
प्रार्थी ने पत्र में उल्लेख किया है कि यदि मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाता है, तो मुकदमे की पत्रावली गायब हो सकती है, जैसा कि इसी तहसील में पहले भी हो चुका है। इसलिए, उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि मुकदमा महादेव सिंह आदि बनाम कुन्ज बिहारी आदि को पंजीकृत (कम्प्यूटर करण) कराया जाए।
प्रार्थी रवींद्र नाथ तिवारी ने जिलाधिकारी से तहसील दिवस पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि मुकदमे को पंजीकृत कराकर अगली कार्यवाही सूचारु रूप से कराने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि तत्काल मुकदमे को ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करते हुए मुकदमे की सुनवाई करना सुनिश्चित करें। उधर ऑनलाइन मुकदमा दर्ज न होने से जिलाधिकारी ने तहसीलदार को कड़ी फटकार भी लगाया कि ऐसा अभी क्यों किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया है नहीं तो करवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह