Follow Us

संखेडा तालुका के पीपलशट गांव में गांव की ओरसंग नदीके रेतमे गहरे पानीके खड्डे में पांच साल की बच्ची की डुबने से मौत हो गई

संखेडा तालुका के पीपलशट गांव में जगदीशभाई बारीया गुरुवार को दोपहर के वक्त गायों भेंस को चराके घर आए तब पांच साल की बच्ची को घर पर नहीं देखा तो उसे ढुंढने लगे । ढुंढते ढुंढते ओरसंग नदीमे जाके देखा तो रेतीके गहरे खड्डे में भरे पानी में उपर तेरती दिखी तो जगदीश भाईने उसे पानी में से बाहर निकालके हाथ-पैर हिलाके देखा पर वह कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी और मर चुकी थी इसलिए जगदीश भाईने फोन करके अपने माता-पिता को घटनास्थल पर बुला लिया।
संखेडा तालुका के पीपलशट गांव की रेती का मालिक द्वारा गेरकानुनी तरीके से रेतीखनन कीया हुआ था जिसकी वजह से बड़े 10 से 15 फिट गहरे खड्डे पड़ गये थे । जिसमें पांच साल की बच्ची डुबने से मौत हो गई जिसकी वजह से समस्त विस्तार में आक्रोश के साथ चकचार मच गया, बाद में 108 में बच्ची को संखेडा रेफ़रल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

अहमदाबाद जिला ब्यूरो चीफ गणेश रावत

Leave a Comment