
इंडियन टीवी न्यूज अनिल दिनेशवर
जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था द्वारा पचमढ़ी कलस्टर के तामिया पर्यटन स्थल के भोंडीयापानी में स्थित एनसीटी के किसान सशक्तिकरण एवं आजीविका केंद्र में आयोजित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्लांट देकर किया गया इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था की तरफ से संकुल समन्वयक सुश्री रीना साहू एवं सहयोगी सनोद नागवंशी के द्वारा तामिया पर्यटन स्थल में संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया तामिया पर्यटन क्षेत्र में महिलाओं को कैसे पर्यटन संबंधी गतिविधियों में आजीविका से जोड़ सकते हैं एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी बढ़ा सके इस विषय में अतिथियों के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए | इसके बाद पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया गया | साथ ही परियोजना के माध्यम से आदिवासी पारंपरिक नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त ग्राम आलीवाडा की महिलाओं के द्वारा नृत्य का प्रदर्शन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य माननीय श्री नवीन मरकाम , तामिया जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री सुधीर अहके ,जनपद सदस्य शकुंतला मर्शकोले, पुलिस विभाग से आरक्षक सुनीता कनौजिया , ग्रामीण आजीविका मिशन से राहुल शर्मा, तामिया के पेट्रोल पंप संचालक श्री गेंदालाल साहू, तामिया पर्यटन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री सतीश मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष उजर सिंह भारती ,
एनसीटी के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र डेहरिया, तामिया पर्यटन क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि समेत तकरीबन 110 लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।