
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
07-08 की संख्या में प्रतिबंधित टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के सदस्य अवैध हथियार से लैश
हजारीबाग : सूचना प्राप्त के अनुसार तरहेसा जंगल स्थित घाटगोसाई के पास 07-08 की संख्या में प्रतिबंधित टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के सदस्य अवैध हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहें है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अमित आनन्द (भा०पु० से०) अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। SP Hazaribag Technical टीम के मदद से सूचना के आधार संकलन करते हुए गठित टीम के सदस्यों के द्वारा सशस्त्र बलों के साथ मिलकर उपरोक्त क्षेत्र में एक विशेष सर्च अभियान चलाया गया और सर्च अभियान के कम में तरहेसा जंगल से टी०पी०सी० के एरिया कमांडर 1. प्रशान्त जी एवं उसके कियावदी सदस्य 2 आदित्य गंझू 3. रूपलाल गंझू 4. देवेन गंझू 5. धरम गंझू को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास मौजुद कई हथियार को बरामद किया गया है। इस संदर्भ में केरेडारी (पगार ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-114/25, दिनांक-13.06.2025, धारा-113(2)/113(3)/113 (4) बी०एन०एस० एवं 25 (1-ए०) /25(6)/25 (7)/25 (1-बी) ए0/26 / 31/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट अंकित किया गया है।
इसी संगठन के द्वारा दिनांक-01.06.2025 को केरेडारी थानान्तर्गत पगार ओ०पी० क्षेत्र के बी०जी०आर० माइनिंग कम्पनी के 02 हाईबा को आग लगाकर फायरिंग करते हुए कौशल जी के नाम से पर्चा फेका गया था, जिसके संदर्भ में इस घटना को लेकर एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था।
इस तरह गठित टीम के सदस्यों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए केरेडारी थाना क्षेत्र से टी०पी०सी० के एरिया कमांडर सहित अन्य सभी 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, बल्कि बडकागॉव अनुमण्डल क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटित होने से बचाया गया है।