
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हथियार एवं गोली का दो-तीन व्यक्ति के द्वारा खरीद-बिक्री
हजारीबाग: दिनांक-12 मई 2025 को अद्योहस्ताक्षरी हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बड़ा बाजार ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत चिश्तिया मुहल्ला में अवैध हथियार एवं गोली का दो-तीन व्यक्ति के द्वारा खरीद-बिक्री की जा रही है । उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदा०, सदर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के चिश्तिया मुहल्ला में छापेमारी किया। छापामारी के दौरान पुलिस को देखकर दो-तीन व्यक्ति भागने लगे जिसे दौडाकर पुलिसबल के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसका नाम-पता पुछने पर अपना नाम बिट्टू उर्फ मो० अशरफ खान, उम्र 32 वर्ष, पिता- मो० अब्दुल करीम, पता-जैन मंदिर गली, थाना-सदर, जिला-हजारीबाग बताया। पकड़ाये हुए व्यक्ति के पास अवैध जिन्दा गोली पाया गया तत्पश्चात पकड़ाये हुए व्यक्ति के निशानदेही पर बिजली ऑफिस के बगल में झाड़ी में छुपाकर रखे एक सफेद झोला में अवैध अर्ध-निर्मित पिस्टल एवं उसका पार्ट-पुर्जा बरामद किया गया। पकडाये व्यक्ति ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इनके द्वारा अवैध हथियार और गोली निर्मित कर श्रीवास्तव ग्रुप के मो० आरीफ खान उर्फ शेरु उम्र 40 वर्ष, पे०- मो० अलि रजा, सा०-गोलपार, रामगढ़, थाना-सदर, जिला-रामगढ़ को बेचा जाता था। मो० आरीफ उर्फ शेरु के घर पर छापामारी करने पर उनके पास से एक डायरी तथा एक लाख चालीस हजार रूपया नकद बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। डायरी में श्रीवास्तव ग्रुप के मुकेश सिंह द्वारा मो० आरिफ उर्फ शेरु को हथियार खरीदने के लिये दिये गये रुपये एवं श्रीवास्तव ग्रुप के मेम्बर को भेजे गये रुपये का लेखा-जोखा तथा एकाउन्ट नम्बर पाया गया। उक्त बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त किया गया। इस संबंध में सदर (बड़ा बाजार ओ०पी०) कांड