प्राकृतिक आपदा से ग्वालियर में हुए चार लोगों के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रभारी मंत्री ने किया दुख प्रकट, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
ग्वालियर। शहर के शंकरपुर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम प्राकृतिक आपदा के कारण एक शेड गिरने से चार लोगों का दुखद निधन हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना दुखद है, सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है। साथ ही जल संसाधन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है तथा सरकार एवं प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है, उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शासन के निर्देशानुसार आरबीएस 6 – 4 के तहत मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता की स्वीकृति दी। साथ ही घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव