हत्या के मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

0
43

फिरोजाबाद:- थाना नारखी पुलिस टीम एवं एसओजी/सर्विलान्स टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना नारखी पर हत्या के मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त इन्द्रपाल के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल बरामद ।
दिनांक 03.10.2023 को थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गढी कल्याण में वादी जगदीश पाल सिंह की तहरीर के आधार पर राजस्व टीम एवं पुलिस टीम जमीनी विवाद को सुलझाने गयी हुयी थी । इसी दौरान अभियुक्त इन्द्रपाल ने वादी जगदीशपाल सिहं एवं पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से टैक्टर चढा दिया था जिससे जगदीश पाल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवं 02 महिला कास्टेबल घायल हो गयी थीं । उक्त घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर भेजा गया था एवं मुख्य अभियुक्त ट्रैक्टर चालक इन्द्रपाल मौके से फरार हो गया थी । घटना का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना नारखी पुलिस टीम एवं एसओजी / सर्विलांस की निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देश के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा एसओजी/सर्विलान्स टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 453/2023 धारा 147/148/307/302 भादवि व मु0अ0स0 454/2023 धारा 147/148/332/333/353/307/427 भादवि व 7 सीएल एक्ट से सम्बन्धित 01 अभियुक्त इन्द्रपाल को बैंदी की पुलिया के पास से पु0मु0 के दौरान गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी है।

रिपोर्टर अवधेश कुमार फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here