अन्नपूर्णां सिलाई केंद्र का अवलोकन कर कलेक्टर ने समूह की दीदीयों को किया प्रोत्साहित

0
153

उत्पादों की मार्केटिंग तथा आवश्यक सहयोग देने के अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

सिवनी 1 दिसम्बर 21/ कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने अपने कुरई विकासखण्ड के प्रवास के दौरान खवासा पहुंचकर अन्नपूर्णां महिला आजीविका सिलाई केंद्र खवासा का निरीक्षण कर समूह की महिला स्व-सहायता समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया। समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के गणवेश बनाने कार्य के साथ ही लोकल मांग के अनुसार कपड़ा सिलाई कर लोकल दुकानदारों बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सभी को बेहतर आय प्राप्त हो पा रही है। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा समूह की महिलाओं से उनकी आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा भी की गई। उन्होंने जिला प्रबंधक आजीविका मिशन को समूह के महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की मार्केटिंग तथा आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिये। उन्होंने आजीविका भवन में जलभराव की समस्या पर जनपद के अधिकारियों को नाली निर्माण कार्य करवाने के निर्देश भी दिये।

जिला शिवनी से ब्यूरो चीफ अनिल दिनेश्वर की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here