अनुराग कश्यप ने अमृता सुभाष से पूछी थी पीरियड्स की डेट, सालों बाद अब हुआ खुलासा

0
21
Anurag Kashyap had asked Amrita
Anurag Kashyap had asked Amrita

सेक्रेड गेम्स, बॉम्बे बेगमस और लस्ट स्टोरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाने के बाद एक्ट्रेस अमृता सुभाष ओटीटी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। वो अब तक कई बड़ी वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को लस्ट स्टोरीज में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग की ऑडियंस ने खूब तारीफें भी की। इससे पहले वो सेक्रेड गेम्स में नजर आई थीं, इस सीरीज में अमृता ने पहली बार सेक्स सीन शूट किया था। इसी बीच अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया कि कैसे सेक्रेड गेम्स की शूटिंग से पहले अनुराग कश्यप ने उनसे उनकी पीरियड्स डेट पूछी थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप के ये सवाल पूछने की वजह भी बताई है। अमृता ने बताया कि पहली बार सेक्स सीन शूट करते समय अनुराग कश्यप ने उनके लिए सब कुछ बड़ा आसान कर दिया था। अमृता ने कहा कि अनुराग कश्यप ने शूट से पहले मुझसे मेरी पीरियड्स की डेट पूछी। एक्ट्रेस बोलीं, यहां सवाल आदमी या औरत का नहीं है। वो बहुत ही अच्छे और सेंसिटिव हैं। उन्होंने मुझसे पूछा कि आपके पीरियड्स कब हैं? उसके पास वो सेक्स सीन मत रखो या आप उस दौरान सेक्स सीन कर पाओगी? एक्ट्रेस ने कैमरे पर इंटीमेट सीन शूट करने को लेकर अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप की काफी तारीफ की है। अमृता का कहना है कि शूटिंग के दौरान उन्होंने अमृता को कमफर्टेबल फील करवाया था और इंटीमेट सीन का शूट भी एक्ट्रेस की पीरियड्स डेट के हिसाब से रखा गया ताकी उन्हें कोई परेशानी ना हो।अमृता ने कहा कि सेक्स सीन की शूटिंग को लेकर अनुराग कश्यप काफी सेंसिटिव हैं। आपको बता दें, इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान अमृता ने सेक्रेड गेम्स के अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था, मैं एक्सपैरिमेंट करना चाहती थी, कुछ अलग रोल करना चाहती थी। मैंने अपने बाल लाइफ में पहली बार छोटे किए। मैं विक्रमादित्य मोटवाने और वरुण ग्रोवर से फिल्म मंटो के प्रीमियर के दौरान मिली थी। इसके बाद मुझे बाद में उनके कास्टिंग डायरेक्टर का कॉल आया। जब मैं ऑडिशन के लिए जा रही थी, तब मेरे पति संदेश कुलकर्णी ने मुझे कहा था कि ज्यादा हीरो मत बनना। रॉ एजेंट्स को कभी ये बताने की जरूरत नहीं होती कि वो कितने पावरफुल हैं। वहीं बात अगर लस्ट स्टरीज के बारे में करें तो इसमें उन्होंने काम करने वाली का किरदार निभाया था। फिल्म को पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने डायरेक्ट किया था। इतना ही नहीं इस फिल्म फिल्म में भी अमृता ने बहुत सारे इंटीमेट सीन दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here