
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
झारखंड राज्य खो-खो संघ के तत्वावधान में हजारीबाग में आयोजित होगी 19वीं सब-जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता को लेकर हुआ प्रेस वार्ता.
6 से 8 जून 2025 तक कंचन ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन.
खिलाड़ियों को मिलेगा राज्य स्तरीय मंच, हजारीबाग बनेगा खेल गतिविधियों का केंद्र — प्रदीप प्रसाद
झारखंड राज्य खो-खो संघ द्वारा 19वीं सब-जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025 के आयोजन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह राज्य स्तरीय खेल आयोजन 6 जून से 8 जून 2025 तक हजारीबाग के कंचन ग्राउंड में संपन्न होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के उभरते बालक-बालिका खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी 24 जिलों एवं 02 संस्थाओं से लगभग 1040 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर एवं खेल अधिकारी भाग लेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शकों की उपस्थिति रहेगी, जिससे हजारीबाग शहर एक बार फिर खेल गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने के लिए निम्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं
सभी प्रतिभागियों के लिए गुणवत्तापूर्ण नाश्ता, भोजन एवं जलपान की व्यवस्था
आवास हेतु सुरक्षित एवं सुविधाजनक व्यवस्था, प्रतियोगिता के लिए उचित रूप से तैयार मैदान, लाइनिंग, टेंट, साउंड सिस्टम व प्रकाशव्यवस्था, प्रशिक्षित रेफरी, अंपायर एवं टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति,प्रमाण-पत्र, आई-कार्ड, ट्रॉफी, मेडल, बेस्ट चेज़र व रनर पुरस्कार आदि की व्यवस्था किया जा रहा है.
जिसको लेकर सदर विधायक कार्यालय परिसर में एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
प्रेस वार्ता में हजारीबाग के सदर विधायक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, आयोजन समिति के पदाधिकारी हरिश श्रीवास्तव, राज्य सचिव संतोष प्रसाद एवं जिला सचिव आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
सदर विधायक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा हजारीबाग के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। इस प्रकार के आयोजन से न केवल हमारे जिले की खेल गतिविधियों को बल मिलेगा, बल्कि राज्य के कोने-कोने से आने वाले प्रतिभावान बच्चों को एक मंच भी मिलेगा। हमारी कोशिश है कि इस प्रतियोगिता को इस तरह से आयोजित किया जाए कि प्रतिभागियों को यह हमेशा याद रहे। आयोजन समिति हर पहलू पर विशेष ध्यान दे रही है चाहे वह भोजन हो, ठहराव हो या मैदान की तैयारी। हम चाहते हैं कि खिलाड़ियों को ऐसा अनुभव मिले कि वे भविष्य में भी हजारीबाग में खेलना चाहें। उन्होंने आगे कहा की खेल सामाजिक समरसता, अनुशासन और नेतृत्व का माध्यम हैं। राज्य सरकार और खेल संघ के सहयोग से हम झारखंड को खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहते हैं। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देता हूँ और हजारीबाग की जनता से आग्रह करता हूँ कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।
जिला सचिव आलोक कुमार ने बताया कि की खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने, ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा की संपूर्ण तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। हमने जिला प्रशासन से भी आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया है। स्थानीय विद्यालयों, स्वयंसेवी संगठनों एवं खेलप्रेमियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। अंत में आयोजन समिति ने सभी पत्रकार बंधुओं, खेलप्रेमियों एवं आमजनों से अपील की है कि वे इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागी बनकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं और इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने में सहयोग करें।