खबर सहारनपुर से
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशो के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराध करने वालो पर पुलिस का जबरदस्त एक्शन लगातार जारी
कल देर रात थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बाईक सवार लूटेरों से,हुई जबरदस्त मुठभेड़
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कल्ला नेहडी रोड,इस जबरदस्त मुठभेड़ मे दोनों बदमाशों को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती
बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा,छूकर निकली गोली
ईंट भट्टे के मुनीम से लूट करने वाले घायल/गिरफ्तार लूटेरों के कब्जे/मौके से लूट के 2 लाख रुपये, 1 तमंचा,2 जिंदा/1 खोखा कारतूस,1 मसकट,1 जिंदा/1 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 1 बाईक स्पलैण्डर प्लस बरामद
कल देर रात अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर निकले थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा भिड़े बाईक सवार बदमाशों से,इस भीषण मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को लगी गोली, बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे थानाध्यक्ष विनय शर्मा।दोनों घायल बदमाशो के कब्जे से लूट के 2 लाख रूपए नकद,अवैध असलहा,लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद।आपको बता दें,कि थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जड़ौदा पांडा,कल्ला नेहड़ी रोड़ स्थित आशाराम त्यागी स्कूल के पास चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक तभी एक बाईक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको रुकने का ईशारा किया गया,तो बाईक सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी तथा दोनों बदमाश कल्ला नेहड़ी की और कच्चे रास्ते पर भागने लगे, साहसिक पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया,तो बदमाशों ने एक बार फिर जान से मार डालने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी,पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु लूटेरो को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के दाहिनें पैरों में गोली लग जाने के कारण दोनों बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया।घायल बदमाशों की पहचान गोटू पुत्र पप्पू निवासी सम्मलहेडी थाना रामपुर मनिहारान तथा अंशुल पुत्र ऋषिपाल निवासी सूबरी थाना नानौता के रूप में हुई।गिरफ्तार बदमाश थाना बडगांव पर पंजीकृत मुकदमे मे धारा 309(4) के वांछित अभियुक्त है।घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया।गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के 2 लाख रुपये,1 तमंचा,2 जिंदा/1 खोखा कारतूस,1 मसकट,1 जिंदा/1 खोखा कारतूस एवम घटना में प्रयुक्त 1 बाईक स्पलैण्डर प्लस* बरामद हुई।आपको बता दें,कि इन बदमाशों ने एक ईंट भट्टे के मुनीम को लूट का शिकार बनाया था।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़